दिल्ली सरकार में बड़ा बदलाव, आतिशी को दिया जाएगा सर्विस, विजिलेंस डिपार्टमेंट

दिल्ली सरकार में बड़ा बदलाव, आतिशी को दिया जाएगा सर्विस, विजिलेंस डिपार्टमेंट
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेज दिया है

नईदिल्ली। दिल्ली सरकार में आज अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली की मंत्री आतिशी को सर्विस, विजिलेंस डिपार्टमेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी के लिए LG वीके सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा है। ये दोनों विभाग पहले आतिशी के कैबिनेट सहयोगी सौरभ भारद्वाज के पास थे।

बता दें की इससे कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था।उस समय आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Tags

Next Story