भूपेंद्र मान कृषि कानूनों की समीक्षा के लिए बनी कमेटी से अलग हुए

X
By - स्वदेश डेस्क |14 Jan 2021 3:39 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। कृषि कानूनों की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रधान भूपेंद्र सिंह मान ने कमेटी से अलग हो गए है। वह चार सदस्यीय उस कमेटी का हिस्सा थे, जिसे कृषि कानूनों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी।
उन्होंने अपने एक वक्तवय में कमेटी में शामिल किये जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की मैं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों पर किसान यूनियनों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए गठित समिति का सदस्य बनाने के लिए भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभारी हूं।उन्होंने आगे कहा की मैं किसानों के हितों से समझौता नहीं कर सकता इसलिए कमेटी से हट रहा हूँ और पंजाब एवं किसानों के साथ सदा खड़ा रहूंगा।
Next Story
