ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना नहीं साध पाए लक्ष्य, टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, चौथे पदक की थी आस

ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना नहीं साध पाए लक्ष्य, टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, चौथे पदक की थी आस
भारत के लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल में मलेशिया के ज़ी जिया ली से कांस्य पदक मैच हार गए है। माना जा रहा था कि लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लेंगे।

Paris Olympics 2024: पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में आज 9वें दिन भारत को निराशा हाथ लगी है जिसमें भारत के लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल में मलेशिया के ज़ी जिया ली से कांस्य पदक मैच हार गए है। माना जा रहा था कि लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लेंगे जिसके साथ भारत के खाते में आज चौथा पदक आने वाला था लेकिन करोड़ों भारतीयों का दिल आज टूट गया।

पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने से चुके

बताते चलें कि, लक्ष्य यदि यह मैच जीतते तो वह ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते लेकिन लक्ष्य को हर का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार मिली है।

गोल्ड मेडल के लिए भी हारे थे लक्ष्य

आपको बताते चले कि बीते दिन बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल को लेकर चल रहे हैं मैच में हार गए थे आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे थे लेकिन वह भी उनके खाते में नहीं जुड़ सका।

Tags

Next Story