आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का जीता खिताब

X
By - Swadesh Digital |22 Dec 2019 8:09 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। वडोदरा की 16 साल की आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीत लिया है। यह प्रतियोगिता 19 दिसंबर को गुड़गांव में संपन्न हुई। मिस टीन इंटरनेशनल दुनिया का सबसे पुराना टीन पजेंट (टाइटल) है और पिछले 27 सालों से कोई भारतीय इस खिताब को नहीं जीत पाया था।
हम आपको बता दें कि 11वीं कक्षा में पढ़ रहीं आयुषी कथक में भी महारत रखती हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बेस्ट इन नेशनल कॉस्ट्यूम और बेस्ट इन स्पीच अवॉर्ड भी जीता। इस स्पर्धा में 22 देशों के प्रतिभागी शामिल हुए थे। पराग्वे की येस्सेनिया ग्रेसिया फर्स्ट रनर अप रहीं और बोत्सवाना की एनिसिया गाओतुसी सेकंड रनर अप रहीं।
View this post on InstagramA post shared by Aayushi Dholakia (@aayushidholakia_) on
Next Story
