Banking ATM Machine: अब बैंक जाने की झंझट होगी दूर, अकाउंट खोलने से लेकर क्रेडिट काम तक सारे काम करेगा ये ATM

अब बैंक जाने की झंझट होगी दूर, अकाउंट खोलने से लेकर क्रेडिट काम तक सारे काम करेगा ये ATM
एटीएम के जरिए आप पैसा निकालने, जमा करने और लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जैसे काम बड़े ही झटपट तरीके से कर सकेंगे।

Banking ATM: बैंक से जुड़े काम के लिए अक्सर बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसके चलते कई बार काफी परेशान होना पड़ता है लेकिन अब इन सब परेशानियों का हल एक एटीएम लेकर आया है। इसके जरिए आप पैसा निकालने, जमा करने और लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जैसे काम बड़े ही झटपट तरीके से कर सकेंगे इसके लिए आपको बस इस मशीन का अच्छी तरह से प्रयोग करना है।

जानिए किसने बनाई ये गजब की मशीन

यह बैंकिंग एटीएम मशीन को हिताची पेमेंट सर्विसेज ने (Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर लॉन्च किया है। यह एटीएम मशीन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। जहां पर इस खास मशीन में लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन, एफडी में निवेश करना, फास्टैग आवेदन और रिचार्ज आदि की सुविधा भी मिलेगी। यानी पूरी डिजिटल बैंकिंग की सेवाएं आपको इस एटीएम के जरिये वन-स्टॉप मिलने वाली है।

जानिए क्या मिलेगा फायदा

बैंकिंग एटीएम मशीन के आने के बाद ग्राहकों को काफी सारे फायदे मिलेंगे और काम बिल्कुल आसान हो जाएंगे..

1- इस सुविधा में बस आपको एक टच प्वाइंट के जरिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने में मिलेगी।

2- 24/7 सर्विस मुहैया कराना संभव होगा, जो ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा।

3- केवल शहरों ही नहीं बैंकिंग सेवाओं की गांवों तक आसान पहुंच होगी।

4- इस सुविधा के जरिए ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ेगी और फजीवाड़े पर लगाम लगेगा।

Tags

Next Story