अतीक अहमद के बेटे अली को भेजा गया 'फांसी घर': नोटों की गड्डियां मिलने के बाद जेल प्रशासन सख्त, बदली गई बैरक, निगहबानी तेज...

नोटों की गड्डियां मिलने के बाद जेल प्रशासन सख्त, बदली गई बैरक, निगहबानी तेज...
X
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से नोटों की गड्डियां बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।

प्रयागराज। केंद्रीय कारागार नैनी में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से नोटों की गड्डियां बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।


प्रशासन ने शनिवार को उसकी बैरक बदल दी है। अली अहमद को नैनी जेल की बैरक 'फांसी घर' ट्रांसफर कर दिया गया है। हाई सिक्योरिटी वाली यह बैरक अन्य बैरकों से काफी दूर एकांत में है। हाई सिक्योरिटी सेल में सीसीटीवी कैमरे चौबीस घंटे नजर रखते हैं। बैरक के बाहर चार सुरक्षाकर्मी और नंबरदारों की ड्यूटी लगती है।


नैनी जेल में बंद अली अहमद चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है। मंगलवार को अली अहमद की बैरक से ग्यारह सौ रुपए बरामद किया गया। इसके बाद डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डेन संजय द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया गया।

Tags

Next Story