रामनवमी के पोस्टर से भगवान राम की तस्वीर गायब करने वाले केजरीवाल ने उठाई नई मांग

इस वर्ष रामनवमी के अवसर अरविंद केजरीवाल द्वारा अखबारों में जारी विज्ञापन
नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भरतीय मुद्रा ( नोटों) पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की भी मांग की है। उनकी इस मांग के साथ ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स बिना भगवान की तस्वीर वाले उनके रामनवमी और दशहरे के पुराने पोस्टर शेयर कर कमेंट कर रहे है।
भारत के किसी भी मंदिर का architecture ऐसा नहीं h
— गोविन्द@भारतीय (@Govind_Bharteey) April 10, 2022
किसका h वो आप समझ ही गए होंगे
बहुत से ज्ञानियों को ये महज एक इत्तेफाक लगेगा
लेकिन
ये सोची समझी राजनीतिक रणनीति h कोई इत्तेफाक नहीं h
सामने वाले का मकसद/इरादा एकदम साफ h अब फैसला हिंदुओं को करना h कि क्या करना h इसके इरादे का pic.twitter.com/WhRLq6pIrg
दरअसल, रामनवमी और दशहरे के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने अखबारों में पार्टी और सरकार की और से एक विज्ञापन निकाला था। इस विज्ञापन में रामनवमी की बधाई देने के साथ सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई थी। बड़ी बात ये है की इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर थी लेकिन भगवान श्रीराम गायब थे। उस समय भी केजरीवाल के इस पोस्टर पर काफी विवाद हुआ था। अब नोटों तस्वीर लगाने की मांग के बाद लोग उन्हें ज्यादा दिला रहे है की पहले खुद तो भगवान का सम्मान करना सीखो। उसके बाद दूसरों से तस्वीर लगाने की वकालत करना।
बता दें की केजरीवाल ने आज बुधवार को एक प्रेसवार्ता में कहा की"परसों दिवाली थी, हम सब ने गणेश और लक्ष्मी की पूजा की। हमने सुख शांति की प्रार्थना की। हम यह भी देखते हैं कि जितने व्यापारी हैं, सब लोग अपने यहां जरूर लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति लगाकर रखते हैं। रोज सुबह काम शुरू करने से पहले उनकी पूजा करते हैं। आज मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है वह ऐसे ही रहनी चाहिए दूसरी तरफ गणेश जी की और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए।"अब जितने नए नोट छापे जाए उन पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर हो। उन्होंने इंडोनेशिया का भी उदाहरण देते हुए कहा, "हम यह नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाए, लेकिन जितने नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। धीरे-धीरे सर्कुलेशन में नए नोट आ जाएगा। इंडोनेशिया मुस्लिम देश है। वहां 85 फीसदी मुस्लिम हैं, 2 फीसदी से कम हिंदू हैं। फिर भी उन्होंने अपने नोट पर गणेश की तस्वीर छापी है।
