Home > Lead Story > 21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र

21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र

21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र
X

सोपोर। देश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के बाद अब केंद्र सरलार हर साल आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की तैयारी कर रही है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों मुख्य सचिवों, सभी मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर जानकारी दी है। जिसके अनुसार, हर साल 21 मई को देश भर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा।

पत्र में कहा गया है की इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर करना है। सरकार द्वारा आतंक के खिलाफ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवाओं को बताया जाएगा की किस प्रकार एक गलती राष्ट्रीय समस्या बन सकती है। सरकार का मानना है की यदि युवा सही मार्ग पर चले तो आतंकवाद स्वतः समाप्त हो जाएगा।हर इस दिन सभी कार्यलयों सामाजिक संस्थानों, क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके अलावा डिजिटल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से

Updated : 15 May 2022 4:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top