Home > Lead Story > UNESCO Ramcharitmanas: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता, 38 देशों ने किया समर्थन

UNESCO Ramcharitmanas: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता, 38 देशों ने किया समर्थन

राम चरित मानस, पंचतंत्र औरसहृदयलोक-लोकन को 'यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर' में शामिल किया गया है। यह समावेशन भारत के लिए एक गौरव का पल है।

UNESCO Ramcharitmanas: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता, 38 देशों ने किया समर्थन
X

UNESCO Ramcharitmanas: राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को 'यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर' में शामिल किया गया है। यह समावेशन भारत के लिए एक गौरव का पल है। जिसके कारण देश की समृद्ध साहित्यिक विरासत और सांस्कृतिक विरासत की लोगों को जानकारी मिलती है।

किन्हें मिली है ये मान्यता

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड कमेटी फॉर एशिया एंड द पैसिफिक (एमओडब्ल्यूसीएपी) की 10वीं बैठक के दौरान एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उलानबटार में हुई इस सभा में, सदस्य देशों के 38 प्रतिनिधि, 40 पर्यवेक्षकों और नामांकित व्यक्तियों के साथ एकत्र हुए। तीन भारतीय नामांकनों की वकालत करते हुए, आईजीएनसीए ने ‘यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर’ में उनका स्थान सुनिश्चित किया।

Updated : 15 May 2024 1:06 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top