Home > Lead Story > महाराष्ट्र में राकांपा पर कब्जे की लड़ाई तेज, अजित पवार ने नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र में राकांपा पर कब्जे की लड़ाई तेज, अजित पवार ने नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया

प्रफुल्ल पटेल का दावा- 51 विधायक भाजपा के साथ जाना चाहते थे

महाराष्ट्र में राकांपा पर कब्जे की लड़ाई तेज, अजित पवार ने नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया
X

मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच अब राकांपा पर कब्जे को लेकर चाचा-भतीजे के बीच लड़ाई तेज हो गई है। उन्होंने आज पार्टी का नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल उपस्थित रहे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ये नया ऑफिस मुंबई में मंत्रालय के पास स्थित है।

इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट विस्तार के बाद पहली कैबिनेट बुलाई। जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 8 नए मंत्री शामिल हुए। वहीं दूसरी और शरद पवार ने भी एनसीपी ऑफिस में पार्टी बैठक बुलाई है, जिसमें उनकी बेटी और संसद सुप्रिया सुले मौजूद है। उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में भी अहम बैठक बुलाई, कांग्रेस ने भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर बैठक बुलाई है। जिसके बाद महाविकास अघाड़ी में फूट की आशंका बढ़ गई है।

अजित पवार के साथ गए राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का कहना है की महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद पार्टी के 53 में से 51 विधायकों ने कहा था कि भाजपा के साथ हाथ मिलाने की संभावना तलाशी जानी चाहिए। जयंत पाटिल भी इनमें से एक थे।


Updated : 4 July 2023 8:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top