Home > Lead Story > वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स चीफ ने एयर वॉरियर्स की तारीफ, कहा - हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार

वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स चीफ ने एयर वॉरियर्स की तारीफ, कहा - हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार

वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स चीफ ने एयर वॉरियर्स की तारीफ, कहा - हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार
X

नई दिल्ली। 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में शॉर्ट नोटिस पर चीन सीमा पर तैनात होने वाले एयर वॉरियर्स की तारीफ की तो यह भी कहा कि वायुसेना हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार है। भदौरिया ने कहा, ''मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय एयर फोर्स हर परिस्थिति में देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा को तैयार है।''

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ''नॉर्दन फ्रंटियर्स पर हाल के तनाव को लेकर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मैं सभी एयर वॉरियर्स की सराहना करता हूं, जब हमने किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए शॉर्ट नोटिस पर अपने युद्धक सामानों को तैनात किया और भारतीय सेना की तैनाती और सभी आवश्यकताओं के लिए सक्रिय समर्थन प्रदान किया।''

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि उभरते सुरक्षा परिदृश्य में हर तरह के युद्ध क्षेत्र में लड़ाई के लिए मजबूत वायु सेना की महती आवश्यकता है। आने वाले वर्षों में अंतरिक्ष क्षेत्र का महत्व बढ़ सकता है। इसके साथ ही भदौरिया ने कहा कि ड्रोन जैसे कम लागत वाले विकल्पों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

भदौरिया ने कहा, ''हमने अपने संकल्प, अभियान क्षमता और जरूरत पड़ने पर अपने दुश्मन से प्रभावी तरीके से निपटने की इच्छाशक्ति का स्पष्ट तरीके से प्रदर्शन किया है।''

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आयोजित समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान वायुसेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। आसमान में राफेल, तेजस जैसे लड़ाकू विमान गरजे तो चिनूक, अपाचे और एमआई-35 हेलीकॉप्टर्स का प्रदर्शन किया।

Updated : 8 Oct 2020 7:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top