Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में सब्जी के बाद दूध भी हुआ महंगा, जानिए सांची मिल्क की बढ़ी हुई कीमतें

Sanchi Milk Price Hike: मध्य प्रदेश के आम लोगों की जेब अब और ढ़ीली होने वाली है। मध्य प्रदेश सहित देश भर में जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं अब दूध के दाम भी बढ़ गए हैं। एमपी में सांची दूध की कीमत 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ गई है। दूध की नई दरें 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।
ये रहे ताजा रेट
सांची दूग्ध संघ ने अधिसूचना जारी कर बताया कि दूध की बढ़ाई गई कीमतें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन में लागू होंगे। संघ की अधिसूचना के मुताबिक प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ने के बाद अब चाय स्पेशल सांची दूध 50 रुपए की जगह 52 रुपए में मिलेंगे, जबकि टोंट मिल्क की कीमत 52 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है। वहीं, फुल क्रीक दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गईं हैं।
एमपी में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान
मध्य प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में टमाटर के दाम 80 रुपए किलो है। वहीं, आलू - प्याज समेत हरी सब्जियों के दाम भी स्वाद बिगाड़ रहे हैं। आलू 40 रुपए और प्याज 50 रुपए किलो, भिंडी 60 से 80 रुपए किलो बिक रही है। वहीं, शिमला मिर्च 100 से 120 रुपए प्रति किलो, फूल गोभी 70 से 80 रुपए किलो, गिलकी 50 से 60 रुपए किलो तक बिक रही है।
