Home > Lead Story > 18+ आबादी को 10 अप्रैल से लगेगा बूस्टर डोज, निजी केन्द्रों पर होगा उपलब्ध

18+ आबादी को 10 अप्रैल से लगेगा बूस्टर डोज, निजी केन्द्रों पर होगा उपलब्ध

18+ आबादी को 10 अप्रैल से लगेगा बूस्टर डोज, निजी केन्द्रों पर होगा उपलब्ध
X

नईदिल्ली। केन्द्र सरकार ने घोषणा की है कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अब निजी केन्द्रों से कोरोना महामारी की तीसरी यानी एहतियातन खुराक ले सकता है। दूसरी और एहतियातन खुराक के बीच करीब 9 महीने का अंतर होना चाहिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

मंत्रालय के अनुसार निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि वर्तमान में सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से पहली और दूसरी खुराक के लिए चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक उम्र की आबादी के लिए एहतियाती खुराक जारी रहेगी और इसमें तेजी भी लाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि देश में 15 से अधिक उम्र की आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत को कम से कम एक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक और लगभग 83 प्रतिशत को दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

Updated : 8 April 2022 10:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top