Actor Vikrant Massey First Look: फिल्म ' व्हाइट' से एक्टर विक्रांत मैसी का आया फर्स्ट लुक सामने, सद्गुरु की भूमिका में आएंगे नजर

फिल्म  व्हाइट से एक्टर विक्रांत मैसी का आया फर्स्ट लुक सामने, सद्गुरु की भूमिका में आएंगे नजर
X
फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी सदगुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार बड़े पर्दे पर निभाएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है।

Vikrant Massery Look: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी अपनी बेहतरीन फिल्मों को लेकर हमेशा सज्जन रहते हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म व्हाइट से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। जहां फर्स्ट लुक में वे बिल्कुल डिफरेंट नजर आ रहे हैं दरअसल यह लुक उन्होंने अपने किरदार के लिए ली है जहां भी फिल्म में सदगुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार बड़े पर्दे पर निभाएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है।

देखिए कैसा है विक्रांत का पहला लुक

बताते चलें कि, एक्टर विक्रांत मैसी का फिल्म से पहला लुक सामने आया है। एक्टर की सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन के साथ एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें विक्रांत मोटी मूंछ और लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं। विक्रांत फिल्म में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की भूमिका को बड़े शानदार तरीके से जीवंत करने वाले है इसके लिए एक्टर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी और स्पेनिश में बनाई जाएगी, जो ग्लोबल सिनेमा-लवर्स ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

52 साल लंबे क्रूर गृहयुद्ध को सुलझाने का दर्शाया जाएगा दृश्य

आपको बताते चलें कि, आने वाली फिल्म व्हाइट में श्री रवि शंकर की भूमिका और उनके उत्थान को बताया जाएगा। इस फिल्म में कैसे कोलंबिया के 52 साल लंबे क्रूर गृहयुद्ध को सुलझाया था इस भाग को भी दर्शाया जाएगा। बता दें इस फिल्म की कोलंबिया में ही तैयारी चल रही है तो वहीं पर इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी जिसके बाद फिल्म अगले साल 2026 में पर्दे पर आएगी।

Tags

Next Story