सम्बद्धता थमाने के विरोध में आज अभाविपा करेगी विश्वविद्यालय बंद

सम्बद्धता थमाने के विरोध में आज अभाविपा करेगी विश्वविद्यालय बंद
X

ग्वालियर, न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा बिना निरीक्षण कराए नियम विरूद्ध तरीके से महाविद्यालयों को सम्बद्धता थमाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 31 मई को विश्वविद्यालय बंद करने की चेतावनी दी है।

दरअसल जीवाजी विवि की स्टेंडिंग कमेटी और कार्यपरिषद् की बैठक में महाविद्यालयों को सम्बद्धता देने पर फैसला हुआ था कि तीन वर्षों में खुले नए महाविद्यालयों का निरीक्षण कर उन्हें सम्बद्धता दी जाएगी। इस फैसले के बाद विवि के अधिकारियों द्वारा गठित टीमों ने महाविद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर महाविद्यालयों को सम्बद्धता मिल गई। नए महाविद्यालयों को सम्बद्धता मिलने के बाद से ही छात्र नेता जीवाजी विवि के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। अभाविप के छात्रनेताओं का कहना है कि जिन महाविद्यालयों के पास ना स्वयं का भवन हैं और ना ही प्राचार्य हैं। ऐसे महाविद्यालयों को विवि ने सम्बद्धता दे दी है। इसलिए इनकी सम्बद्धता निरस्त की जाए और पुन: जांच की जाए। इस मांग को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता कई बार जीवाजी विवि में हंगामा कर चुके हैं। इतना ही नहीं सोमवार को भी उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया, लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला। इसलिए अभाविप विवि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने और मामले की जांच कराने के लिए तालाबंदी करेगा।

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की नारोबाजी

जीवाजी विववि में पदस्थ कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रशासनिक कक्ष के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा सुन कुलसचिव व कुलपति तत्काल कर्मचारियों की बीच आए और कर्मचारियों की दोनों मांगों को मानते हुए समाधान करवाया गया। कर्मचारी नेता राकेश सिंह गुर्जर व अरविंद भदौरिया के नेतृत्व में 50 कर्मचारी प्रशासन कक्ष के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें दिए जाने वाले अग्रिम लोन की राशि 25 हजार किए ईसी की बैठक में किए जाने के बाद भी राशि नहीं बढ़ाई जा रही है और अवकाश के दिन भी परीक्षा व गोपनीय विभाग के कर्मचारी डयूटी पर आने के बाद भी उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। वहीं कुलपति ने कर्मचारियों की मांगों को तत्काल भुगदान दिए जाने की बात संबंधित अधिकारियों से कही।

Tags

Next Story