कांग्रेस के "गुस्सा आता है..." अभियान की मुख्यमंत्री ने फिल्मी गीतों से निकाली हवा

कांग्रेस के गुस्सा आता है... अभियान की मुख्यमंत्री ने फिल्मी गीतों से निकाली हवा
X

गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को जिले की सबसे चर्चित विधानसभा बमौरी में पहुँचे। यहां मंडी परिसर में भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन सिंह आजाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जहां अपने शानदार उद्बोधन से जनता को लाजवाब कर दिया तो कांग्रेस पर भी ताबड़तोड़ हमले किए। खासकर कांग्रेस के गुस्सा आता है अभियान की मुख्यमंत्री ने फिल्मी गीतों को आई लव यू से हवा निकालकर रख दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी रात-रात भर करवटें बदलते है और उन्हे गाली देते हुए गुनगुनाते रहते है कुसी तेरे बिना भी क्या जीना? चुनावी सभा में हजारों-हजार के जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री चुनाव ने कहा कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कतार लग रही है, बोलो मुख्यमंत्री तो एक साथ कई लोग खड़े हो जाते है। उपस्थिति और उत्साह के लिहाज से तो बमौरी की यह सभा अब तक की सबसे बड़ी चुनावी सभा रही, वहीं इस सभा ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भी अतिरिक्त उत्साह भर दिया। इसके साथ ही जनमानस का मानस बनाने में भी इस सभा ने अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। सभा में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित देखने को मिले।

हम विकास करते हैं, कांग्रेस को गुस्सा आता है

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के गुस्सा आता है अभियान को लेकर कहा कि हम विकास करते है तो कांग्रेसियों को गुस्सा आता है, हम उनके गुस्सा का जवाब भी प्यार से ही देते है। चौहान ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए है। मुगलो, नवाबों और कार्यक्रम के 56 साल के कार्यकाल की तुलना उनके 15 साल के कार्यकाल से करके देख लो, फर्क खुद ही समझ में आ जाएगा। श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में भाजपा के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 12वीं में जो बेटी 75 फीसदी अंक लाएगी, उसे स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही गेहूँ के लिए 500 रुपए प्रति क्विंटल रुपए बोनस भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनकल्याण का पिटारा खोला है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे किए है, किसानों के कर्ज माफी की करते है, किन्तु करते नहीं है।

चिल्लाचौंट में निकाल दिए पूरे 5 साल

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं पर तो निशाना साधा ही, छोड़ा क्षेत्रीय नेताओं को भी नहीं। बमौरी विधायक महैन्द्र सिंह सिसौदिया को परोक्ष रुप से निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के पूरे पांच साल उन्होने अपने महाराज के इशारे पर चिल्लाचौंट में ही निकाल दिए। मुख्यमंत्री ने बमौरी की जनता को आगह करते हुए कहा कि पिछली बार उन्होने सीट कांग्रेस को दे दी थी, इसलिए यह क्षेत्र विकास में पिछड़ गया था, किन्तु इस बार ऐसी गलती नहीं करना। किसान पुत्र आपके बीच है, इन्हे ही विजयी बनाना है। सभा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक, जिला प्रभारी महैन्द्र यादव, नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा सहित वरिष्ठजन मंचासीन रहे। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पूरे समय भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन सिंह आजाद उनके पास हाथ जोड़े खड़े रहे। सभा का संचालन भाजपा जिला मंत्री महैन्द्र सिंह किरार ने किया।

एक दिल के टुकड़े हजार हुए

मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान कई गीत गुनगुनाए । कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान को लेकर चौहान ने कहा कि वह प्रदेश में सरकार बनाने का दावा तो करते है, किन्तु अपना एक नेता तक नहीं चुन पाते है। यदि ग्वालियर जाओ तो वहां कहते है कि सिंधिया सरकार, छिंदबाड़ा पहुंचे तो सिंधिया सरकार कमलनाथ सरकार में बदल जाती है और भोपाल आओ तो न सिंधिया और न कमलनाथ सरकार, बल्कि सुरेश पचौरी मुख्यमंत्री पद के दावेदार बन जाते है यानि कांग्रेस की हालत तो यह है कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा।

पूरी कांग्रेस ही कन्फ्यूज है

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के एक नेता ने उनके पुत्र का नाम पनामा घोटाले हुए लिया। अरे भाई हम तो किसान है, पनामा, मनामा हम क्या जाने। मुख्यमंत्री के मुताबिक बाद में उन्हे अपनी गलती समझ में आई तो बोले मैं कन्फ्यूज हो गया था। सिर्फ वह ही क्यों पूरी की पूरी कांग्रेस ही कन्फ्यूज है कि इस किसान के पुत्र को कैसे परेशान किया जाए तो हरेक का भला करने में लगा हुआ है। कांग्रेस सालों से कहती आ रही है कि गरीबी हटाओ, गरीबी तो हटी नहीं, गरीब जरुर हट गए। श्री चौहान के मुताबिक सही मानो में गरीबी हटाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है।

Tags

Next Story