पेरेंट्स की परेशानी होगी कम, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही मिल जाएगा आधार कार्ड

पेरेंट्स की परेशानी होगी कम, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही मिल जाएगा आधार कार्ड
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। बच्चे के जन्म के बाद अब माँ -बाप को उनके आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अलग-अलग भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार जन्म प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड के नामांकन की सुविधा जल्द देश के सभी राज्यों में शुरू करने जा रही है। जिसके बाद देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नवजात बच्चे का आधार कार्ड उसके जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही मिल जाएगा। फिलहाल ये सुविधा 16 राज्यों में मिल रही है।

सरकार द्वारा ये ये प्रक्रिया करीब एक साल पहले शुरू की गई थी। जिसमें एक-एक कार राज्यों को लगातार जोड़ा जा रहा है। आधार नंबर जारी करने वाली सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बताया है कि शेष राज्यों में भी जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड बनाने के लिए काम जारी है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सभी राज्यों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी /

ये है प्रक्रिया -

  • इस प्रक्रिया के तहत बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के ससमय यूआईडीएआई सिस्टम तक एक संदेश पहुंचता है।
  • जिसके बाद बच्चे का आधार नामांकन आईडी संख्या जारी होती है।
  • पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते।
  • बच्चे की डेमोग्राफिक जानकारी के आधार पर ही उसका आधार तैयार किया जाता है।

134 करोड़ आधार जारी -

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक आवश्यक डाक्यूमेंट है। वर्तमान में केंद्र और राज्य की मिलाकर करीब 1 हजार से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को आधार की पहचान से मिल रहा है। जिसमें से करीब 650 योजनाएं राज्य सरकारों एवं 315 योजनाएं केंद्र सरकार की है। अब तक 134 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story