High Alert: 9 मई तक 8 राज्यों के 28 एयरपोर्ट्स हुए बंद, पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच पनपा तनाव अब उग्र रूप लेते जा रहा है जहां पर पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद 8 राज्यों के 28 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद कर दिए गए हैं। बडे़ एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं। ये पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं।
430 फ्लाइट्स की कैंसिल
आपको बताते चलें कि, एयरस्ट्राइक के बाद बड़े एयरपोर्ट पर व्यवस्था सख्त की जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट है। दोनों राज्यों के बॉर्डर इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पुलिस, प्रशासनिक और हेल्थ विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। बताते चलें कि, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट जिलों में अगले दो दिन तक एयरपोर्ट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
एयर इंडिया ने रिफंड वापस करने की घोषणा की
आपको बताते चलें कि, यहां पर युद्ध की आहट के बाद डिफेंस कर्मियों ने 31 मई तक की यात्रा के लिए एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुक की है, उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा। वहीं, 30 जून तक एक बार फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी। उसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुरक्षाबलों से जुड़े लोगों को टिकट कैंसिलेशन पर फुल रिफंड और रिशेड्यूलिंग पर छूट देने की घोषणा की है।
