उप्र में खत्म हुआ निकाय चुनाव, शाम 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान

उप्र में खत्म हुआ निकाय चुनाव, शाम 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान
बागपत में सबसे अधिक 26.43 प्रतिशत मतदान हुआ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान शाम पांच बजे तक 49.33 फीसद रहा। नगर निगमों में मतदान का प्रतिशत कम रहा। वहीं ग्रामीण अंचल की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में लोगों ने खूब मतदान किया। कहीं 95 वर्षीय बुजुर्ग तो कहीं नयी नवेली दुल्हन मतदान करने पहुंची। वहीं पांच बजे के बाद भी कई जिलों में मतदाताओं की लंगी कतार लगी रही। बुलंदशहर में सबसे अधिक 62.38 फीसद मतदान हुआ। अंतिम डाटा आने लगभग 55 फीसद मतदान पहुंचने के आसार हैं।

प्रदेश के नौ मण्डलों के 38 जिलों में दूसरे चरण के निर्वाचन में सात महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के विभिन्न निकायों के लिए 6929 पदों पर मतदान हुआ है। 19618 मतदान स्थलों पर लगभग एक करोड़ 92 लाख 32 हजार चार से अधिक मतदाताओं को मतदान करना था। इन कुल मतदताओं में एक करोड़ दो लाख 16 हजार 992 पुरुष और 90 लाख 15 हजार 12 महिला मतदाता शामिल हैं।

जिलों में रहा मतदान का प्रतिशत

मेरठ में 45.59 फीसदी मतदान हुआ है। बागपत में 65.77 फीसद, गाजियाबाद में 41.92, गौतमबुद्धनगर में 60.87, बुलंदशहर में 62.38, हापुड़ में 52.37, बरेली में 46.75, पीलीभीत में 59.01, शाहजहांपुर में 49.52, बदायूं में 54.89, अलीगढ़ में 46.20, हाथरस में 52.42, एटा में 54.20, कासगंज में 57.31, फर्रुखाबाद में 56.62, कन्नौज में 62.18, इटावा में 50.93, औरैया में 58.01, कानपुर नगर में 46.40, कानपुर देहात में 62.28, महोबा में 58.41, हमीरपुर में 61.09, बांदा में 51.60, चित्रकूट में 55.49, अमेठी में 60.48, बाराबंकी में 50.92, सुलतानपुर में 54.61, अंबेडकर नगर में 59.29, अयोध्या में 57.60, बस्ती में 52.59, सिद्धार्थनगर में 54.24, संतकबीरनगर में 53.97, आजमगढ़ में 53.14, मऊ में 61.16, बलिया में 52.95, भदोही में 54.84, मिर्जापुर में 48.94 और सोनभद्र जिले में 49.59 फीसद मतदान हुआ है।

Tags

Next Story