Home > Lead Story > आंदोलनरत किसान नेता ने DBT को सराहा, सीधा पैसा मिलने से किसान खुश

आंदोलनरत किसान नेता ने DBT को सराहा, सीधा पैसा मिलने से किसान खुश

आंदोलनरत किसान नेता ने DBT को सराहा, सीधा पैसा मिलने से किसान खुश
X

चंडीगढ़। देश भर के अन्य किसानों के साथ पंजाब के किसानों के खातों में भी फसलों का मूल्य सीधा पहुंचना शुरू हो गया है। किसानों के खातों में सीधे भुगतान की इस DBT (डाइरेक्ट बैंक ट्रांसफर ) प्रणाली की भारतीय किसान यूनियन दकौंडा के महासचिव और किसान नेता जगमोहन सिंह ने बेहद सराहा है। उन्होंने किसानों के जीवन का बड़ा दिन बताते हुए कहा ऐसा पहली बार है, जब दूसरों पर निर्भर हुए बिना ही किसानों के हाथों में पैसा आ रहा है।


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसान नेता ने कहा इस नई व्यवस्था से लोगों के चेहरों पर खुशी है। यह सबसे अच्छी प्रणाली है। उन्होंने आगे कहा की वह पिछले 15 साल से कृषि कर रहे हैं। उन्होंने कहा की ऐसा पहली बार हो रहा है की एमसएसपी उनके सीधे खाते में आ रही है।

उन्होंने बताया की पिछली व्यवस्था में मंडी में फसल ले जाने के बाद सबकुछ एजेंटों के साथ में रहता था। जिसके कारण फसलों की बिक्री में समय लगता था। आढ़तिएं भुगतान में देरी करने के लिए ये सब करते थे। पहले वह ही भुगतान करते थे, जिसे पाने के लिए उनके पास चक्कर लगाने पड़ते थे।










Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top