Home > Lead Story > विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर पर
X

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर झटका देने वाली खबर आई है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में फिर गिरावट (declined) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) 10 नवंबर (November 10) को समाप्त हफ्ते में 46.2 करोड़ डॉलर (declined $462 million) घटकर 590.32 अरब डॉलर ($590.32 billion) रह गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 10 नवंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटकर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 10.8 करोड़ डॉलर उछलकर 522 अरब डॉलर से अधिक हो गईं।

आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण भंडार का मूल्य 60.8 करोड़ डॉलर घटकर 45.51 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.01 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.79 अरब डॉलर हो गया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार उछलकर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Updated : 17 Nov 2023 8:13 PM GMT
author-thhumb

Web News

Web News


Next Story
Top