JK Encounter: बांदीपोरा मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा कमांडर ढेर

बांदीपोरा मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा कमांडर ढेर
X

Lashkar-e-Taiba big Commander Altaf Lalli killed in Bandipora Encounter : जम्मू कश्मीर। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार के साथ भारतीय सेना भी एक्शन में है। शुक्रवार 25 अप्रैल को बंदीपोरा में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर अल्ताफ लल्ली को मुठभेड़ में मार गिराया है।

इससे पहले खबर आई थी कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हुआ है। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। बता दें कि पहलगाम अटैक की जिम्मेदारी भी लश्कर से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। बुधवार को आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था।

जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में भारतीय सेना ने अभियान तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सेना को मिली थी। इसके बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था। लोकेशन का पता लगने के बाद आतंकियों के साथ लंबी मुठभेड़ भी हुई।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले गुरुवार को उधमपुर में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था। बांदीपोरा पुलिस ने बीते दिन गुरूवार को लश्कर के चार मददगारों (OGW) को भी गिरफ्तार किया था।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लोग पुलिस और बाहर से आए लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और इन लोगों को पकड़ा।


Tags

Next Story