Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली समेत क्रिकेट जगत का गुस्सा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला…

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली समेत क्रिकेट जगत का गुस्सा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला…
X

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 27 बेकसूर लोगों की जान गई, जबकि 17 अन्य लोगों के घायल होने की दुखद खबर सामने आई है।

इस क्रूर घटना के खिलाफ अब क्रिकेट जगत भी एकजुट होकर आवाज उठा रहा है।

विराट कोहली का भावुक संदेश

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इस हमले पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लिखा,

“पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं। सभी को न्याय मिलना चाहिए।”


बीसीसीआई ने उठाया यह कदम

इस हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL मैचों में श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। इसके अलावा मैच के दौरान कोई चीयरलीडर्स परफॉर्म नहीं करेंगी और कोई आतिशबाजी नहीं होगी।

अन्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं

शुभमन गिल ने कहा, “इस दिल दहला देने वाली घटना में मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं। हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।”

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, “पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बेहद परेशान करने वाला है। पीड़ितों की मजबूती और न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं।”

आकाश चोपड़ा ने इसे "अकल्पनीय क्रूरता" करार देते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

पूरे देश में शोक की लहर

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे और अमेरिका की उपराष्ट्रपति भारत में मौजूद हैं। हमले की टाइमिंग को देखते हुए इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।

यह घटना सिर्फ हमला नहीं, पूरे देश की आत्मा पर चोट है और अब पूरा देश एकजुट होकर आतंकियों पर कार्रवाही की मांग कर रहा है।

Tags

Next Story