कुलगाम में आतंकियों ने BSF के वाहन पर की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Aug 2021 6:43 PM IST
Reading Time: श्रीनगर। कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके के मीर बाजार में आज बीएसएफ के वाहन पर आतंकियों ने गोलीबारी कर हमला कर दिया। फिलहाल इस हमले में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हमले के तुरन्त बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जब यह आतंकी हमला हुआ तब बीएसएफ का वाहन इलाके से गुजर रहा था। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है। इलाके में कई आतंकियों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि आतंकियों की घेराबंदी कर ली गई है और सुरक्षाबलों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Next Story
