बांदीपोरा में आतंकियों ने पुलिस पर किया हमला, 1 जवान शहीद, 3 घायल

X
By - स्वदेश डेस्क |11 Feb 2022 6:50 PM IST
Reading Time: बांदीपोरा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के निशात पार्क के पास शुक्रवार को आतंकियों ने नाके पर मौजूद सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद और 3 घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है। हमला करके आतंकी मौके से भाग निकले। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने निशात पार्क के पास नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया है।
Next Story
