- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला: पहलगाम में अंधाधुंध गोलीबारी, 28 लोगों के मारे जाने की आशंका, लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी…

Terrorist attack in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस सनसनीखेज हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है, जिसमें अब तक लगभग 28 लोंगो के मारे जाने की आशंका है।
घटना बैसरन घाटी में हुई, जहां पर्यटकों का एक दल घूमने गया था। इस आतंकी हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, घायलों की संख्या 20 तक हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
यह हमला फरवरी 2019 के पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उन्हें मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए। पीएम के निर्देश के बाद अमित शाह श्रीनगर रवाना हो गए हैं। वे वहां अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, हेलिकॉप्टर के जरिए निगरानी की जा रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले यह आतंकियों द्वारा किया गया बड़ा हमला है।
अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम रूट बेहद अहम है, 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए पहलगाम रूट अहम है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले यह हमला दर्शाता है कि एक चेतावनी के रूप में भी देखा जा रहा है।
यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जो पहलगाम का एक लोकप्रिय ट्रैकिंग और पिकनिक स्पॉट है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर की मदद से निगरानी भी की जा रही है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पर्यटकों का एक समूह बैसरन घाटी में घूमने गया था, तभी अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं। न्यूज एजेंसी PTI को एक महिला ने फोन कर बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है, और वहां कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। हालांकि महिला ने अपनी पहचान उजागर नहीं की।
महिला ने रोते रोते सुनाई आपबीती
आतंकी घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मदद की गुहार लगाते हुए आप बीती सुना रही है। वीडियो में महिला का कहना कि उनके पति साइड में भेलपुरी खा रहे थे, तभी आतंकी आए और नाम पूछा। मुस्लिम ना होने की वजह से उन्हें गोली मार दी।
हमले को लेकर पीएम मोदी ने की गृहमंत्री अमित शाह से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने हमले को गंभीरता से लेते हुए शाह से हरसंभव आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री से हमले की जगह का दौरा करने को भी कहा, ताकि हालात की जमीनी स्तर पर समीक्षा की जा सके और आगे की रणनीति तय की जा सके।
Live Updates
- 22 April 2025 11:06 PM IST
अब तक 16 की मौत और 10 पर्यटक घायल :
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक– पहलगाम में आतंकी हमले में अब तक 16 की मौत हुई है और 10 पर्यटक घायल हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स 25 लोगों की मौत का दावा कर रही हैं। मरने वालों में UP, कर्नाटक, महाराष्ट्र, J&K, गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित नेपाल और UAE के नागरिक भी शामिल हैं।
- 22 April 2025 10:42 PM IST
ट्रम्प ने की आतंकी हमले की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ है।!"
- 22 April 2025 10:38 PM IST
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान :
चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने ट्वीट किया, "घटना के तत्काल बाद, संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। तलाशी अभियान वर्तमान में प्रगति पर है, और सभी प्रयास हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर केंद्रित हैं।"
- 22 April 2025 10:26 PM IST
नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा - "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे। तथा सरकार इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए।"
- 22 April 2025 10:22 PM IST
पहलगाम हमले में नौसेना का लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद
रक्षा अधिकारी की ओर से बताया गया - कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) छुट्टी पर थे और पहलगाम हमले में शहीद हो गए। वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।
- 22 April 2025 9:09 PM IST
घटना के बाद श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग...
- 22 April 2025 8:14 PM IST
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, होगी सख्त कार्रवाई: अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।
Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025 - 22 April 2025 7:51 PM IST
बड़ी साजिश की आशंका
यह आतंकी हमला ऐसे समय पर हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के सऊदी अरब दौरे पर हैं और अमेरिका की उपराष्ट्रपति भारत के दौरे पर हैं। इस राजनयिक सक्रियता के बीच जम्मू-कश्मीर में हुआ यह आतंकी हमला किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। आतंकियों ने ऐसे समय और स्थान को निशाना बनाया है जो न सिर्फ रणनीतिक रूप से अहम है बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला है। सुरक्षाबलों और एजेंसियों को आशंका है कि यह हमला देश की स्थिरता और शांति को भंग करने की सुनियोजित कोशिश हो सकती है।
- 22 April 2025 7:33 PM IST
बढ़ सकता है मौत का आंकडा
पीटीआई के अनुसार इस आतंकी हमले में अब तक लगभग 28 लोंगो के मारे जाने की खबर है, सूत्रों की माने तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।