- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
शोपियां में आतंकियों के मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

X
By - स्वदेश डेस्क |31 Oct 2022 1:33 PM IST
Reading Time: शोपियां। कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर इलाके से सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके बाद हथियार, गोला बारूद और नकदी बरामद हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित गौहर मंजूर भट और आबिद हुसैन नंदा द्रबगाम (पुलवामा) के रहने वाले हैं। दोनों को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, 10 राउंड और 60,000 रुपये की नकदी बरामद हुई है। इनके खिलाफ थाना केल्लर में मामला दर्ज किया गया है। लश्कर के आतंकियों के मददगारों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Next Story