Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के लगे पोस्टर, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 20 लाख रुपए

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तान से आए आतंकियों की खोजबीन जांच एजेंसियों ने तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि, आतंकी अभी भी जम्मू - कश्मीर में ही कहीं छिपे हो सकते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों के बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
22 अप्रैल को जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी थी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोंर दिया था। मुंबई 26/11 हमले के बाद यह नागरिकों पर किया गया सबसे बड़ा हमला था। इस हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर चलाया जो अब भी जारी है।
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत में घुसे थे। हमले की जिम्मेदारी टेरर रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। इसका संबंध पाकिस्तान के लश्करे-तैय्यबा से है। बीते कई सालों से जम्मू - कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के पीछे इसी टेरर रेजिस्टेंस फ्रंट का हाथ है।
बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ली है। कई दिनों से इस मामले की जांच की जा रही है। आतंकी हमले के बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। अब एजेंसियों ने इन आतंकियों का पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है तो उम्मीद की जा रही है कि, जल्द ही ये आतंकी जांच एजेंसियों के हाथ लगेंगे।
