Home > राज्य > अन्य > जम्मू-कश्मीर > बड़ी सफलता : आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

बड़ी सफलता : आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

बड़ी सफलता : आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
X

बारामुला। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी इलाके से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के सीमावर्ती उड़ी इलाके में सेना, सीआरपीएफ की 53 बीएन तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने एक अभियान के दौरान आतंकियों के तीन सहयोगियों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू की पहचान शराफत खान पिता बादशा खान निवासी कुपवाड़ा, सज्जाद अहमद शाह पिता मुहम्मद शाह निवासी कोलाब लालपोरा कुपवाड़ा और शाहिद अहमद राथर पिता वली मोहम्मद राथर निवासी तंगमर्ग बारामूला के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ओजीडब्ल्यू के कब्जे से 2 पिस्तौल, 5 चीनी हथगोले समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरादम किए गए हैं। इसके साथ ही उनके पास से 3 लाख रुपये की प्रतिबंधित करेंसी भी मिली है। पुलिस मामला दर्ज कर तीनों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है।

Updated : 12 Oct 2021 10:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top