- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
प्रधानमंत्री ने J&K में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषित

X
By - Swadesh News |28 Oct 2021 4:46 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली/वेब डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठथरी के पास सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।"
एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"
Next Story