Home > राज्य > अन्य > जम्मू-कश्मीर > NIA का श्रीनगर समेत कई इलाकों में छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला

NIA का श्रीनगर समेत कई इलाकों में छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला

NIA का श्रीनगर समेत कई इलाकों में छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला
X

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में सोमवार को श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में छापे मारे। टीम ने श्रीनगर स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता के कार्यालयों सहित अन्य जगहों से दस्तावेज भी बरामद किए।

श्रीनगर में एनआईए की टीम ने बरदार खुर्रम परवेज के कार्यालय व मकान की तलाशी ली। खुर्रम परवेज एसोसिएशन आफ डिसअपेयर्ड पर्सन्स और कोएलिशन आफ सिविल सोसायटी नामक दो संगठनों से जुड़े हुए हैं। एनआईए ने कहा है कि घाटी की विभिन्न संस्थाओं को अघोषित दानदाताओं से बड़ी मात्रा में धनराशि मिल रही है, जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में भी किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके में रहने वाले प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के कार्यालय पर एनआईए की टीम पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची और एक अन्य टीम उसके घर पर भी पहुंच गई। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में खुर्रम परवेज के घर सहित जम्मू-कश्मीर में दस स्थानों पर छापेमारी की थी।

Updated : 24 Nov 2021 9:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top