Home > राज्य > अन्य > जम्मू-कश्मीर > राजौरी में सेना ट्रेनिंग कैंप के पास मिला जिंदा शैल, दस्ते ने निष्क्रिय किया

राजौरी में सेना ट्रेनिंग कैंप के पास मिला जिंदा शैल, दस्ते ने निष्क्रिय किया

राजौरी में सेना ट्रेनिंग कैंप के पास मिला जिंदा शैल, दस्ते ने निष्क्रिय किया
X

राजौरी। जिले में स्थित सेना के ट्रेनिंग कैंप के पास बुधवार को जिंदा शैल मिला। जिंदा शैल मिलने से कैंप में अफरातफरी मच गई। तुरन्त सेना को सूचित किया गया जिसके बाद बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राजौरी जिले के नियत्रंण रेखा के सरोल गांव में जिंदा शैल देखा गया। शैल को देख गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरे क्षेत्र को खाली करवाया। सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि यह शैल जिस जगह मिला वह क्षेत्र सेना ट्रेनिंग कैंप से कुछ ही दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि यह शैल सेना का हो। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच भी की जा रही है।

Updated : 12 Oct 2021 10:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top