Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर को मिला दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन; जानिए चिनाब ब्रिज की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देते हुए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी ने न केवल चिनाब ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया, बल्कि अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। साथ ही कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिनाब नदी पर बना यह पुल तकनीकी रूप से एक अद्भुत उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि आने वाले समय में यह एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण बनकर भी उभरेगा।
चिनाब और अंजी ब्रिज से होगा राज्य का विकास - प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब और अंजी ब्रिज के उद्घाटन के दौरान कहा कि ये दोनों पुल जम्मू और कश्मीर की समृद्धि का नया जरिया बनेंगे। इनके जरिए न सिर्फ रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नया जीवन मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अब कश्मीर के सेब, सूखे मेवे, पश्मीना शॉल और हस्तशिल्प देश के किसी भी कोने में समय पर पहुंच सकेंगे।
जम्मू-कश्मीर के लोगों को देशभर में आने-जाने की सुविधा और आजादी मिलेगी। पीएम मोदी ने एक स्टूडेंट का जिक्र करते हुए भावुक पल साझा किया, जिसमें छात्र ने बताया कि उसके गांव के लोग ट्रेन का वीडियो देखकर हैरान थे और अब वे ट्रेन के गुजरने का समय याद कर रहे है। साथ ही एक बच्ची ने खुशी जताई कि अब मौसम की मार से रास्ते बंद नहीं होंगे।
क्या है चिनाब ब्रिज की खासियत
चिनाब रेलवे ब्रिज को बनाने में भले ही 22 साल लगे हो, लेकिन अब इसके शुरू होने के बाद कश्मीर घाटी और जम्मू के बीच सीधा रेल रास्ता बन जाएगा। यह पहली बार होगा जब लोग कन्याकुमारी से सीधे ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी तक जा सकेंगे।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल: चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टावर (324 मीटर) से भी ज्यादा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।
भारतीय इंजीनियरिंग का कमाल: यह पुल बहुत कठिन इलाके और संवेदनशील पर्यावरण में बनाया गया है, जिससे यह भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का बड़ा उदाहरण बन गया है।
मजबूत और आधुनिक डिजाइन: इसमें ब्लास्ट प्रूफ स्टील का इस्तेमाल किया गया है और यह 260 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों को भी झेल सकता है। इसे 120 साल तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है।
सुरक्षा में भी सबसे आगे: यह पुल भूकंप, तेज हवाओं और विस्फोट से भी सुरक्षित है। इसे DRDO की मदद से रक्षा के लिहाज से भी मजबूत बनाया गया है।
चिनाब और अंजी ब्रिज के उद्घाटन के साथ जम्मू-कश्मीर ने विकास की नई राह पर कदम बढ़ाया है। ये परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर करेंगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और आम लोगों की जिंदगी को भी आसान बनाएंगी। अब कश्मीर की सुंदरता और संसाधन देश-दुनिया से और भी करीब होंगे।
