- ईडी के सामने पेश हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ
- लोकल से ग्लोबल बनता यूपी का ओडीओपी, त्योहारों पर स्थानीय उत्पाद देने की मजबूत हो रही परंपरा
- मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, राजग बना सकता है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
- सिलीगुड़ी-काठमांडू रूट पर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी यात्रा
- अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, जम्मू से रवाना नहीं हुआ नया जत्था
- ट्रेन के कोचों में बढ़ी गंदगी, 10 दिन में मिली 48 शिकायतें
- लालू यादव एयर एम्बुलेंस से जायेंगे दिल्ली, चल रही है तैयारी
- देश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, : 24 घंटे में 16,159 नए मरीज
- ग्वालियर पहुंची 44वीं चेस ओलिंपियाड मशाल, केंद्रीय मंत्री तोमर ने की अगवानी
- कानपुर हिंसा का फाइनेंसर गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की पूछताछ, खुल सकते है कई राज

राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
X
राजौरी। राजौरी के भिंबर गली सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। सेना ने आतंकी के शव के साथ हथियार व अन्य सामान को बरामद किया है। सेना द्वारा शुक्रवार सुबह से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पाकिस्तानी सीमा की ओर कुछ आतंकी राजौरी के भिंबर गली सेक्टर से नियंत्रण रेखा को पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भारतीय सीमा पर तैनात सेना के सतर्क जवान आतंकियों पर पूरी नजर बनाए हुए थे। सेना ने सबसे पहले आतंकियों को सीमा के इस ओर आने दिया गया। जैसे ही आतंकी आगे बढ़े तो सेना के जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सेना की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सतर्क जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया जबकि अन्य आतंकी पाकिस्तानी सीमा में वापस भाग गए।
सेना के जवानों ने मौके से आतंकी के शव को कब्जे में लिया तथा उससे हथियार व अन्य सामान बरामद हुआ है। सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। है। पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है यह आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे का फायदा उठाकर कोई आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हो सकता है।