- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
Farooq Abdullah: माता वैष्णो देवी स्टेशन कटरा पहुंचे फारुख अब्दुल्ला ने कहा- ''माता ने बुलाया है''

Farooq Abdullah
Farooq Abdullah : जम्मू कश्मीर। "माता ने बुलाया है, आया है बुलावा शेरा वाली का..." नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने यह बात कही है। वे नौगाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन में श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इस ट्रेन से न केवल हमारा पर्यटन बल्कि व्यापार भी बढ़ेगा। हमारे उत्पाद कन्याकुमारी, पटना, कोलकाता, मुंबई तक पहुंचेंगे, जिससे हमें बहुत लाभ होगा।" उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह (चेनाब ब्रिज) सबसे बड़ा तोहफा है। चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे। आखिरकार वह दिन आ ही गया जब हम कश्मीर से देश की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे। मैं इस ब्रिज को बनाने वाले सभी श्रमिकों और इंजीनियरों को बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, "चेनाब ब्रिज हमारे लिए वरदान है। अब हम कहीं भी जा सकते हैं। हमारी प्रस्तुतियां कहीं भी पहुंच सकती हैं। लोग अब भोलेनाथ, पार्वती जी, गणेश जी के दर्शन कर सकेंगे। माता ने बुलाया है, बुलावा आया है शेरावाली का।"
फारूक अब्दुल्ला द्वारा जयकारे लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके पहले उनके बेटे और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का वीडियो सामने आया था। वे मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।