- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
Jammu Kashmir Encounter: अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

Jammu Kashmir Encounter (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर। अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक्स पर बताया कि, पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। बताया जा रहा है कि, इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हो रही है। ये इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने ट्वीट किया, "15 मई 2025 को, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण गोलीबारी हुई।"
बता दें कि, दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले के शुकरू केलर इलाक़े में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ 13 मई को भी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंवादियों में से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई थी। मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए -तैयबा से जुड़े थे।
शाहिद कुट्टे ने लश्कर 8 मार्च, 2023 को ज्वाइन किया था। वह 8 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। इसके अलावा वो 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। उस पर 3 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कर्मियों की हत्या में शामिल होने का संदेह भी था।
दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई थी। वह 18 अक्टूबर, 2024 को आतंकवादी संगठन से जुड़ा था। वह वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।