Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घेरे में; ऑपरेशन जारी

किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घेरे में; ऑपरेशन जारी
X
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकी घेरे में, सेना, CRPF और पुलिस चला रही है ऑपरेशन।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में एक बार फिर गोलियों की आवाज गूंज उठी है। खुफिया इनपुट के आधार पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो देखते ही देखते मुठभेड़ में बदल गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 2 से 3 आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे है। इलाके को चारों तरफ से सील कर ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

मुठभेड़ किश्तवाड़ के कंजल मांडू इलाके में चल रही है, जहां सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही शुरू की। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ में घिरे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते है।

छत्रू और आस-पास का इलाका पहले भी कई बार आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है। मई 2025 में इसी इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया था। उस घटना के बाद से सुरक्षाबल इस क्षेत्र पर विशेष नजर बनाए हुए है।

इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे गए है। साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।

कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके से एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद अरीब अहमद को पकड़ा था, जो आतंकियों का गाइड बताया गया। उसके पास से 20 हजार पाकिस्तानी रुपये और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने में मदद करता था।

फिलहाल किश्तवाड़ में ऑपरेशन पूरे जोश के साथ जारी है और सेना का प्रयास है कि जल्द से जल्द इलाके को सुरक्षित कर आतंकियों का सफाया किया जाए।

Tags

Next Story