- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
Tral Encounter Update: त्राल मुठभेड़ में मारे गए जैश के 3 खूंखार आतंकी, आसिफ, अमीर और यावर के रूप में हुई पहचान

Tral Terrorist Encounter Update : पुलवामा। जम्मू -कश्मीर के त्राल आतंकी मुठभेड़ में मारे गए जैश के तीन खूंखार आतंकियों की पहचान पूरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकियों की पहचान आसिफ, अमीर और यावर के रूप में हुई है। बता दें कि, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हुई है। ये इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है।
मारे गए जैश के आतंकियों के नाम
1.आसिफ अहमद शेख
निवासी मोगाहामा, त्राल
2. अमीर नजीर वानी
निवासी कासिपोरा, त्राल
3. यावर अहमद भट्ट
निवासी लुराओ जागीर, त्राल
त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्राल में फायरिंग अभी भी जारी है। छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस बीच त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस ड्रोन वीडियो में आतंकियों को छिपे हुए देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में एक आतंकी को ढेर होते देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि अभी और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने आतंकी मुठभेड़ के बारे में कहा कि, 15 मई 2025 को, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे। बता दें कि, पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा जुड़े थे। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि इन आतंकियों को 'ऑपरेशन किलर' के तहत मुठभेड़ में मार गिराया गया। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में आतंकवादियों को मार गिराया गया।