Sai Sudharsan Debut: IPL का हीरो बना टेस्ट टीम का नया सितारा, साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका

साई सुदर्शन का डेब्यू
Sai Sudharsan test debut leeds India vs England: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले सुदर्शन को अब टेस्ट कैप सौंप दी गई है। तमिलनाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की एंट्री से पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है, जिससे लंबे समय से भारत ए टीम के सदस्य रहे अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर इंतजार करना पड़ा है।
पुजारा से मिली टेस्ट कैप
तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से अपना टेस्ट करियर शुरू किया। इस खास मौके पर उन्हें टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी। साई के लिए यह पल बहुत खास रहा, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टेस्ट टीम में जगह बनाई है।
तीनों फॉर्मेट में परचम लहरा चुके हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन का क्रिकेट करियर तेजी से ऊंचाइयों की ओर बढ़ा है। उन्होंने 17 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया, जिसमें 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए। अब तक वह टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। इसी साल उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया।
सुदर्शन का प्रदर्शन सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं रहा। 2023 में उन्होंने इंग्लैंड की सरे काउंटी टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया। अपने पहले ही सीजन में शानदार शतक जड़ते हुए सरे को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। घरेलू क्रिकेट में वह तमिलनाडु के लिए टी20, लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। 2022-23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और दो शानदार शतक लगाए।
सबसे ज्यादा रन बनाकर जीती ऑरेंज कैप
23 वर्षीय साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा 759 रन बनाए और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑरेंज कैप अपने नाम की। सुदर्शन ने इस सीजन 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला और अब वह लाल गेंद से भी अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए तैयार हैं।
साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका क्यों मिला?
यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा अनुभव न होने के बावजूद साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका क्यों मिला, जबकि टीम में अभिमन्यु ईश्वरन जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27 शतक लगाए हैं। दरअसल, चयनकर्ताओं को सुदर्शन की मौजूदा शानदार फॉर्म और उनकी तकनीकी मजबूती पर भरोसा है। इंग्लैंड की पिचों पर जहां गेंद स्विंग करती है और सीम मूव करती है, वहां सुदर्शन की लेट शॉट प्लेसमेंट तकनीक उन्हें और खास बनाती है।
अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं यानी जब वो अर्धशतक तक पहुंचते हैं, तो अक्सर उसे शतक में भी बदल देते हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने फॉर्म, तकनीक और हालिया प्रदर्शन को आधार बनाते हुए साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में डेब्यू का मौका देने का बड़ा फैसला किया है।
