IPl 2025: क्या Rajasthan Royals लेगी बड़ा फैसला? इन 5 खिलाड़ियों को किया जा सकता है टीम से बाहर

Rajasthan Royals may release 5 big players: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहां टीम 11 में से 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस खराब प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन को झकझोर कर रख दिया है। अब फ्रेंचाइजी आने वाले सीजन के लिए अपनी रणनीति में बदलाव के संकेत दे रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि उन खिलाड़ियों पर गाज गिरेगी जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer)
राजस्थान रॉयल्स के निराशाजनक सफर में शिमरॉन हेटमायर का खराब प्रदर्शन एक बड़ी वजह बनकर उभरा है। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन पर भरोसा जताते हुए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
फिनिशर के तौर पर हेटमायर से अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी, जिससे टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया जा सके या मुश्किल मुकाबले जीते जा सकें। मगर उन्होंने 10 पारियों में महज 20.78 की औसत से 187 रन बनाए हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज करने पर विचार कर सकती है।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन ध्रुव जुरेल पर बड़ा दांव लगाया और उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि 2022 में यही खिलाड़ी सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल हुआ। हालांकि शुरुआती मैचों में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और तीन मैचों में 151.42 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाकर उम्मीदें जगाईं।
इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आती गई। अगले सात मैचों में वे सिर्फ 143 रन ही बना सके और उनका औसत 35.57 पर आ गया। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन से पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज कर सकती है।
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर मेगा ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपये खर्च कर बड़ा दांव खेला था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा। आर्चर इस सीजन ना तो विकेट चटकाने में कामयाब रहे और ना ही रन रोकने में असरदार साबित हुए।
उन्होंने अब तक 11 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए हैं और उनका औसत 40.10 का रहा है, जो किसी भी फ्रंटलाइन गेंदबाज के लिए बेहद कमजोर आंकड़ा है। इसके अलावा 9.66 की इकॉनमी रेट से रन लुटाना भी टीम की परेशानी बढ़ाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन से पहले जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने पर गंभीरता से विचार कर सकती है।
तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदकर उनसे काफी उम्मीदें लगाई थीं। उनका प्रदर्शन टीम के लिए महंगा साबित हुआ। देशपांडे ने 8 मैचों में 11.25 की महंगी इकॉनमी से रन दिए और सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए, वो भी 45.00 की खराब औसत से।
बता दें, न तो वे शुरुआती ओवरों में प्रभाव छोड़ पाए और न ही डेथ ओवरों में भरोसेमंद साबित हुए। ऐसे में उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज करने का बड़ा फैसला ले सकती है।
फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqui)
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी से काफी उम्मीदें थीं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, खासकर नई गेंद को स्विंग करने की उनकी क्षमता को देखते हुए। फारूकी के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा।
उन्होंने न केवल चार मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया, बल्कि 12.21 की खराब इकॉनमी रेट से रन भी दिए। इस प्रदर्शन से वे न तो कप्तान का भरोसा जीत पाए और न ही टीम प्रबंधन को प्रभावित कर पाए। ऐसे में आगामी सीजन के लिए उन्हें रिटेन किए जाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
