Royal Challengers Bengaluru: पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले खिलाड़ी की IPL में एंट्री, आरसीबी ने टीम में किया शामिल

Tim Seifert
Royal Challengers Bengaluru sign Tim Seifert: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते ही आरसीबी ने अपनी टीम में एक जबरदस्त खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। इस बार न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट (Tim Seifert) जैकब बेथेल की जगह टीम का हिस्सा होंगे, जो नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड लौट गए हैं। अब टिम की मौजूदगी प्लेऑफ में आरसीबी के लिए बड़ी ताकत साबित होगी।
RCB ने टिम साइफर्ट (Tim Seifert) को 2 करोड़ रुपये में किया टीम में शामिल
प्लेऑफ से पहले RCB ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को 2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल कर अपनी टीम को मजबूत किया है। टिम सीफर्ट RCB से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी भी टीम से जुड़ चुके हैं। RCB ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की है।
पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाले टिम साइफर्ट (Tim Seifert)
टिम साइफर्ट घरेलू टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इसी साल मार्च में पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, जहां न्यूजीलैंड ने सीरीज जीती थी। इस जीत के हीरो टिम साइफर्ट रहे, जिन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 249 रन बनाए थे। उनका औसत 62 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा। साइफर्ट ने इस दौरान 22 छक्के और 20 चौके लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
RCB POSTER FOR TIM SEIFERT.
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 22, 2025
- Welcome to the RCB family, Tim. 🔥 pic.twitter.com/iwMFNNzVNP
T20 लीगों में अनुभव के साथ RCB में नई शुरुआत
टिम साइफर्ट (Tim Seifert) ने अपने T20 करियर में दुनिया की प्रमुख टी20 लीगों में खेलकर खुद को साबित किया है। उन्होंने इंटरनेशनल मैचों के अलावा PSL, ILT20, BBL, CPL, LPL और T20 ब्लास्ट में हिस्सा लिया है। आईपीएल में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। इस बार टिम साइफर्ट RCB के साथ जुड़ रहे हैं, जो उनकी BCCI की T20 लीग में तीसरी टीम होगी। RCB की ओर से जानकारी मिली है कि वे 24 मई तक टीम के साथ शामिल हो जाएंगे।
