IPL 2025: स्टैटपैडर या मिस्टर कंसिस्टेंट? Sai Sudarshan की बल्लेबाज़ी ने सोशल मीडिया पर छेड़ दी जंग...

Sai Sudarshan continues to shine in IPL: आईपीएल 2025 में जहां अंतरराष्ट्रीय सितारे छाए हुए हैं। वहीं कुछ युवा चेहरे भी चमक रहे हैं। इनमें एक नाम तेजी से उभरा है...साई सुदर्शन। बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने पिछले सीजन की तरह इस बार भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल और जोस बटलर जैसे दिग्गजों के बीच अपनी दमदार पारियों से सुदर्शन ने खास पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक और अर्धशतक जड़कर अपनी लय और क्लास का परिचय दिया।
गिल फ्लॉप, Sai Sudarshan ने मोर्चा संभाला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान शुभमन गिल तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मात्र 2 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की तेज़ गेंदबाज़ी का शिकार हो गए। आर्चर की तूफानी स्पेल ने गुजरात को शुरुआती झटका दे दिया।
हालांकि, इस मुश्किल वक्त में साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और संयम के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संभाला। उन्होंने न सिर्फ आर्चर की रफ्तार का डटकर सामना किया, बल्कि रनगति ( RUN RATE) भी बनाए रखी।
हर ओवर में बरसे रन
शुरुआत में जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदों से जूझने के बाद साई सुदर्शन ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया। उन्होंने फारुकी और तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाज़ों को जमकर निशाना बनाया। देशपांडे के एक ओवर में तो सुदर्शन ने दो चौकों और एक गगनचुंबी छक्के के साथ मैदान में कहर बरपा दिया।
शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन ने महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है, जबकि एक मैच में वह 49 रन बनाकर सिर्फ एक रन से अर्धशतक से चूक गए थे।
पहले दो मैचों में पचास, तीसरे में 49, चौथे में मामूली असफलता और फिर पांचवें मैच में जोरदार वापसी कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में चमक रहे हैं Sai Sudarshan
गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन इस सीजन में अपनी निरंतरता से सभी का ध्यान खींच रहे हैं। वह टीम के लिए एक सच्चे मैच विनर बनकर उभरे हैं, जो हर मुकाबले में योगदान दे रहे हैं।
आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने 5 पारियों में 54.60 की शानदार औसत और 151.67 के तेज़ स्ट्राइक रेट से कुल 273 रन बनाए हैं। इसी प्रदर्शन के दम पर वह फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जो उनकी लाजवाब फॉर्म का प्रमाण है।
फैंस के बीच सुदर्शन की बल्लेबाज़ी को लेकर छिड़ी बहस
साई सुदर्शन की लाजवाब फॉर्म ने उन्हें आईपीएल 2025 का चर्चित चेहरा बना दिया है। उनकी निरंतरता ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है।
कुछ उन्हें "मिस्टर कंसिस्टेंट" कहकर सराह रहे हैं, तो कुछ उनकी पारी को "स्टैटपैडिंग" करार दे रहे हैं।
SAI SUDARSHAN : The Mr. Consistent
— SPORTS WorldZ 🏏 (@Cricket_World45) April 10, 2025
Only 2 innings out of his last 30 in single digits — the rest? Pure consistency. 💯
In a game of uncertainties, he is rewriting the definition of reliability. 🏏🔥#SaiSudarshan #TATAIPL2025 #GujratTitans #ShubmanGill pic.twitter.com/UH56avCEfB
एक प्रशंसक ने लिखा, "सुदर्शन: मिस्टर कंसिस्टेंट। पिछले 30 में से सिर्फ 2 पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर... बाकी सब? कमाल की निरंतरता।"
वहीं एक और यूजर ने कहा, "वो हर बार मैदान पर उतरकर टीम के लिए अपना काम बखूबी करते हैं, फिर भी उन्हें उतना श्रेय नहीं मिलता।"
कुछ फैंस का मानना है कि साई सुदर्शन भारत के भविष्य के बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। उनकी तकनीकी मजबूती और टी20 में बेहतरीन शॉट सिलेक्शन उन्हें एक खास बल्लेबाज बनाते हैं।
