Shivam Shukla: मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला IPL में करेंगे डेब्यू, इस टीम ने दिया मौका

मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला IPL में करेंगे डेब्यू, इस टीम ने दिया मौका
X

Mystery spinner Shivam Shukla from Madhya Pradesh: पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर बेहद निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की उम्मीद लेकर उतरी केकेआर की किस्मत बारिश ने बिगाड़ दी। शनिवार (17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते टीम को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा। अब कोलकाता अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जिसके लिए उसने मध्य प्रदेश के एक रहस्यमयी गेंदबाज को टीम में शामिल किया है।

रोवमैन पॉवेल की जगह मिला मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आखिरी लीग मुकाबले से पहले टीम में बदलाव करते हुए मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को स्क्वाड में शामिल किया है। उन्हें यह मौका वेस्टइंडीज के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल के चोटिल होने के चलते मिला है। बताया जा रहा है कि पॉवेल चोट के कारण आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में KKR ने एक मैच के लिए शिवम शुक्ला को अपनी टीम में जगह दी है। खास बात यह है कि यह शिवम शुक्ला का पहला IPL मौका है। टीम ने उनके शामिल होने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी।

कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला

मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 8 टी20 मैचों में शानदार गेंदबाजी की और 6.30 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए। उन्होंने इसी सीजन घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया।

इसके अलावा मध्य प्रदेश टी20 लीग में उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 10 विकेट लेकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था। अब केकेआर को उम्मीद है कि यह युवा गेंदबाज अपने पहले आईपीएल मौके में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा और टीम को सीजन का आखिरी मैच जिताने में मदद करेगा।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो गया है। वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। केकेआर ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए।

टीम के दो अहम मैच एक कोलकाता में और दूसरा बेंगलुरु में बारिश के कारण धुल गए, जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। फिलहाल कोलकाता 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अब टीम अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

Tags

Next Story