Sediqullah Atal: पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने दिया मौका, एक ओवर में जड़ चुके हैं 7 छक्के, जानिए कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल?

Sediqullah Atal
X

Sediqullah Atal

Who Is Sediqullah Atal: अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपना डेब्यू कर लिया है। उन्होंने 24 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के अंतिम लीग मैच में पहली बार प्लेइंग 11 में जगह बनाई। इस तरह वह IPL में खेलने वाले अफगान खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अटल को श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा की जगह टीम में शामिल किया, जिन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुकेश कुमार के साथ काफी रन लुटाने पड़े थे।

एक ओवर में सात छक्के जड़ चुके हैं अटल

सेदिकुल्लाह अटल उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक घरेलू मुकाबले में एक ही ओवर में 7 छक्के लगाए थे। वे अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह बेहद शानदार लय में हैं और अब तक 1,260 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 46.67 का रहा है।

टी20 में जड़े हैं 13 अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के नए बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल का टी20 करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 49 टी20 मुकाबलों में 34.25 की औसत से 1,507 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक भी जड़े हैं।

अटल पहली बार काबुल प्रीमियर लीग 2023 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक ही ओवर में 48 रन ठोक दिए थे। उस मुकाबले में उन्होंने महज 56 गेंदों पर नाबाद 118 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

फाइनल में तूफानी शतक

सेदिकुल्लाह अटल ने काबुल प्रीमियर लीग के फाइनल में भी अपनी चमक बिखेरी थी। उन्होंने केवल 42 गेंदों पर 103 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिससे उनकी टीम को खिताबी जीत दिलाने में मदद मिली।

इसके अलावा एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में भी अटल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 368 रन बनाकर न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज भी बने। उनकी इस लाजवाब फॉर्म ने उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट का अगला स्टार बना दिया है।

Tags

Next Story