रियान पराग का तूफान: लगातार 6 छक्के...गेंदबाज और कार दोनों को बनाया निशाना, VIDEO

रियान पराग
Riyan Parag hits 6 sixes against KKR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद रियान पराग ने टीम की कमान संभाली, लेकिन वे लगातार असफल रहे। हालांकि, जब टूर्नामेंट में राजस्थान का सफर खत्म हो गया तो रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया।
कप्तान रियान पराग पर टिकी थी राजस्थान की आखिरी उम्मीद
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। 8वें ओवर में ही टीम ने 71 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान रियान पराग पर ही टीम की उम्मीदें टिकी हुई थीं। हालांकि, इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिससे किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि वह इस मुश्किल घड़ी में राजस्थान को मैच में वापसी करवा सकेंगे।
मोईन अली की गेंद पर लगाए पाँच छक्के
कुछ देर तक आराम से बैटिंग करने के बाद रियान पराग ने बड़े शॉट्स खेलने का फैसला किया और उनका सबसे बुरा शिकार बने ऑफ स्पिनर मोईन अली। इससे पहले, पराग ने लगातार दो चौके जमाए थे और साफ दिखाई दे रहा था कि वह रंग में आ रहे थे। 13वें ओवर में मोईन अली के खिलाफ पराग ने करिश्मा दिखाया।
ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने एक रन लिया और फिर रियान पराग ने मोईन के खिलाफ पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और एक छक्का ऐसा लगा कि स्टेडियम में रखी टाटा कर्व कार पर हल्का सा डेंट भी लग गया।
शतक से चूके रियान पराग
रियान पराग की पारी में एक और धमाका हुआ जब उन्होंने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ एक और छक्का जड़ा। इसके साथ ही राजस्थान के कप्तान ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ा दिए और टीम की शानदार वापसी कराई। शतक की ओर बढ़ते हुए रियान की बल्लेबाजी ने टीम की उम्मीदों को एक नई उड़ान दी।
हालांकि, 18वें ओवर में हर्षित राणा ने उनका विकेट हासिल किया और 5 रन से रियान पराग अपने पहले टी20 शतक से चूक गए। रियान ने 45 गेंदों पर 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
