RR vs MI: प्लेऑफ की उम्मीदों के बीच राजस्थान की अग्निपरीक्षा, वैभव के सामने बोल्ट-बुमराह की कड़ी चुनौती

RR vs MI Playing 11
X

RR vs MI Playing 11 

RR vs MI Playing 11 Today : महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में तहलका मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सबकी नजरों में हैं। वैभव जब गुरुवार को जयपुर में होने वाले मैच में मैदान पर उतरेंगे तो उनका सामना मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट से होगा। पिछले मैच में 35 गेंदों पर रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने वाले वैभव के लिए यह मैच अनुभव और युवा जोश के बीच जंग साबित हो सकता है।

टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी मुंबई इंडियंस

पांच मैचों में लगातार जीत के साथ मुंबई इंडियंस जबरदस्त फॉर्म में है और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम का लक्ष्य अब पंजाब किंग्स को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा।

दूसरी तरफ़ राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा। फिलहाल राजस्थान के 6 अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है।

सूर्यवंशी-जायसवाल से बड़ी उम्मीदें

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब भी साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी वापसी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में युवा वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल पर एक बार फिर पारी की मजबूत शुरुआत की जिम्मेदारी होगी।

सूर्यवंशी को सैमसन की गैरमौजूदगी में डेब्यू करने का मौका मिला था और महज तीन पारियों में ही वो सुर्खियों में आ गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ इन दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़कर 210 रन के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया था।

गेंदबाजी बनी चिंता का कारण

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी इस सीजन अब तक खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भले ही विकेट लिए हों, लेकिन उन्होंने लगभग 10 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। वहीं संदीप शर्मा भी ज्यादा किफायती साबित नहीं हुए।

राजस्थान के किसी भी मुख्य गेंदबाज का इकोनॉमी रेट नौ से नीचे नहीं है, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा निचले मध्य क्रम में शिमरोन हेटमायर पर भी रन बनाने का दबाव बढ़ा है, क्योंकि वो अब तक इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं।

बुमराह की वापसी से बढ़ा मुंबई का आत्मविश्वास

मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की फॉर्म में वापसी किसी वरदान से कम नहीं रही। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शुरुआत में संघर्ष करने वाली मुंबई अब जीत की पटरी पर लौट आई है और लगातार पांच मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की रेस में मजबूती से खड़ी है।

बुमराह ने गेंद से कहर बरपाते हुए टीम के प्रदर्शन को मजबूती दी है। लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक ने भी माना कि यह टूर्नामेंट बेहद चुनौतीपूर्ण है और हर मैच में बेहतर खेल दिखाना जरूरी है।

रोहित और सूर्या की फॉर्म से मजबूत हुई मुंबई की बैटिंग लाइन-अप

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर बल्लेबाज लय में लौट आए हैं। पिछली भिड़ंत में जहां सूर्यकुमार ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। वहीं रोहित ने भी अपनी क्लास दिखाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

इसके अलावा कॉर्बिन बॉश का 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाना और विकेट लेना मुंबई के लिए बोनस साबित हुआ। इन स्टार खिलाड़ियों की फॉर्म विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।

संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार:

Rajasthan Royals: वैभव सूर्यवंशी,यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर,महीश तीक्षणा,जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक,रियान पराग (कप्तान)।

Impact Player: शुभम दुबे/तुषार देशपांडे।

Mumbai Indians: विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह,मिचेल सेंटनर, हार्दिक पांड्या (कप्तान) ।

Impact Player: रोहित शर्मा/कर्ण शर्मा।

Tags

Next Story