Rishabh Pant: पंत को लेकर संजीव गोयनका की बड़ी भविष्यवाणी हुई फेल, पूरे सीजन में खामोश रहा बल्ला

पंत को लेकर संजीव गोयनका की बड़ी भविष्यवाणी हुई फेल, पूरे सीजन में खामोश रहा बल्ला
X

Rishabh Pant IPL 2025: ऋषभ पंत को लेकर लगी उम्मीदों की कीमत भारी पड़ गई है। आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन ने उन्हें इस सीजन का सबसे बड़ा फ्लॉप खिलाड़ी बना दिया है। 27 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के बावजूद पंत अब तक 11 पारियों में सिर्फ 135 रन ही बना पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उनके फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ और वे सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे आंकड़े न सिर्फ निराश करने वाले हैं बल्कि संजीव गोयनका की उस बड़ी भविष्यवाणी को भी गलत साबित करते हैं, जिसमें उन्होंने पंत को भविष्य का सितारा बताया था।

भविष्य का स्टार कहने वाले बयान पर उठे सवाल

मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये खर्च कर ऋषभ पंत को खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था, "मेरा मानना है कि पंत अगले 12-15 साल तक खेलते रहेंगे। लोग कहते हैं कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स बहुत सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। मैं भी मानता हूं कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं। मेरी बात नोट कर लें, 10 साल बाद लोग कहेंगे, माही, रोहित और ऋषभ।"

हालांकि पंत का मौजूदा प्रदर्शन इस भविष्यवाणी के बिल्कुल उलट रहा है, जिससे अब इस बयान पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पूरे सीजन में खामोश रहा बल्ला

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने न तो बल्ले से कोई बड़ा योगदान दिया और न ही बतौर कप्तान कोई खास रणनीतिक कौशल दिखा पाए। टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। प्लेऑफ की राह भी मुश्किल होती जा रही है। ऐसे में संजीव गोयनका ने जो भविष्यवाणी की थी कि पंत अगले दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे, वह फिलहाल पूरी तरह गलत साबित होती दिख रही है।

ऋषभ पंत का कप्तानी रिकॉर्ड

IPL में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों टीमों के लिए कप्तानी की है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 43 मैचों में कप्तानी करते हुए 23 जीत हासिल की थीं। वहीं IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें उनकी टीम ने केवल 5 बार जीत दर्ज की है। इस प्रदर्शन ने पंत के कप्तान के तौर पर स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags

Next Story