Rishabh Pant Century: मैदान में लौटे पुराने पंत, 2574 दिन बाद जड़ा शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Rishabh Pant Century
X

Rishabh Pant Century

Rishabh Pant scored a century against RCB: ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक यादगार पारी खेलते हुए अपने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मुकाबले में पंत ने सिर्फ 54 गेंदों में तूफानी शतक पूरा किया। इसी के साथ वो LSG के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस शतक के साथ पंत ने IPL में वापसी का शानदार ऐलान किया, जिसका फैंस को 2574 दिनों से इंतजार था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से गेंदबाजों पर कहर बरपाया।

पंत की विस्फोटक पारी

RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था, जहां उन्होंने 12 पारियों में सिर्फ 151 रन ही बनाए थे। इस मैच में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए पंत ने पहले मिचेल मार्श के साथ 152 रनों की धमाकेदार साझेदारी की और फिर निकोलस पूरन के साथ मिलकर 49 रन जोड़े। पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनकी इस विस्फोटक पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।


7 साल बाद शतक से की वापसी

ऋषभ पंत ने आखिरकार 2574 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। उनका पहला शतक 10 मई 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था। करीब 7 साल के अंतराल के बाद उन्होंने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाया। खास बात यह है कि आईपीएल 2025 में RCB के खिलाफ मैच से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर केवल 63 रन था और पूरे सीजन में वह सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए थे। इस मुकाबले में शतक लगाकर पंत ने आलोचकों को जवाब दिया।

LSG के लिए सबसे तेज शतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने महज 54 गेंदों में यह सेंचुरी ठोकी। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 56 गेंदों में शतक लगाया था। इस लिस्ट में अब पंत सबसे ऊपर हैं। इसके बाद केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और क्विंटन डी कॉक का नाम आता है।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत इस सीजन में LSG की कप्तानी कर रहे हैं। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पंत को फ्रेंचाइज़ी ने नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था।

Tags

Next Story