RCB vs PBKS: घरेलू मैदान पर पहली जीत के लिए आरसीबी की जंग, पंजाब का स्पिन आक्रमण देगा चुनौती, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11...

RCB vs PBKS Playing 11
RCB vs PBKS Playing 11: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 में घरेलू मैदान पर अब तक पहली जीत का इंतजार है। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में उनकी टक्कर पंजाब किंग्स से होगी जो अपनी मजबूत स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाजों को खास सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि पंजाब का स्पिन अटैक मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है।
स्पिन ट्रैप में फंस सकती है आरसीबी (RCB)
आरसीबी के बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर उन्हें भारी पड़ सकती है। बंगलुरू की धीमी पिच पर टीम पहले ही आर साई किशोर, कुलदीप यादव और विपराज निगम जैसे गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर चुकी है। अब उनका सामना युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल से होगा। दो ऐसे खिलाड़ी जो न केवल स्पिन के माहिर हैं बल्कि आरसीबी के पूर्व साथी होने के नाते मैदान और टीम की रणनीतियों को भी बखूबी जानते हैं। ऐसे में अगर आरसीबी को जीतना है तो उसे इन दोनों स्पिनरों से सतर्क रहना होगा।
पंजाब के स्पिनर्स आरसीबी के लिए बन सकते हैं बड़ी चुनौती
पंजाब किंग्स के स्पिन आक्रमण में युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे गेंदबाज शामिल हैं जो आरसीबी की बल्लेबाजी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ चार विकेट झटककर फॉर्म में लौटे चहल अपनी लेंथ और चतुराई के लिए जाने जाते हैं। वह बल्लेबाजों को ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद डालकर बड़े शॉट खेलने के लिए उकसाते हैं, जिससे कैच आउट की संभावना बढ़ जाती है।
वहीं मैक्सवेल अपनी टाइट लाइन और नियंत्रण के दम पर बल्लेबाजों को बांधकर रखते हैं। भले ही वह बल्लेबाजी में लय में न हों, लेकिन गेंद से उनका योगदान निर्णायक हो सकता है। ऐसे में आरसीबी को इन दोनों से पार पाने के लिए खास रणनीति बनानी होगी।
आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की भरमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कोई कमी नहीं है। टीम के पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा जैसे कुशल स्पिनर हैं जो धीमी पिच पर विरोधी बल्लेबाजों को फंसाने की क्षमता रखते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनका आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा अनुभव है।
दूसरी तरफ पंजाब के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, लेकिन अनुभव के मामले में वे आरसीबी के सीनियर पेसर्स के मुकाबले थोड़े पीछे नजर आते हैं। ऐसे में मुकाबला अनुभव बनाम युवा जोश के रूप में भी देखा जा सकता है।
कप्तानी की जंग में आमने-सामने होंगे पाटीदार और अय्यर
आईपीएल 2025 में पहली बार रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। श्रेयस अय्यर जहां एक सफल कप्तान के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, वहीं रजत पाटीदार के लिए कप्तानी का यह पहला अनुभव है। हालांकि, अनुभव में अंतर के बावजूद दोनों खिलाड़ी रणनीतिक तौर पर मजबूत कप्तान साबित हो रहे हैं। दोनों को स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, ऐसे में इस मैच में दोनों की बल्लेबाजी भूमिका अहम रहने वाली है।
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में जीत से पंजाब की टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा, लेकिन आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जबरदस्त गहराई है, जिससे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली, फिल सॉल्ट,लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार,क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान)।
Punjab Kings: प्रियांश आर्या, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान)।
