RCB vs RR: Live मैच में सुरेश रैना ने उड़ाया राजस्थान का मजाक, बोले- 'गजब कॉन्फिडेंस है...

Suresh Raina trolls Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की गिरती हालत पर हर कोई हैरान है। एक वक्त पर सबसे मजबूत टीमों में शुमार रही राजस्थान इस सीजन में बुरी तरह लड़खड़ा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बीते दो मुकाबलों में टीम जीत की दहलीज पर पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी खुद को रोक नहीं पाया और लाइव ब्रॉडकास्ट में ही राजस्थान रॉयल्स पर तंज कस दिया।
टॉस के फैसले पर रैना का तंज
आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो यह फैसला कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे सुरेश रैना को कुछ खास नहीं जचा। रैना ने लाइव कॉमेंट्री के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि "गजब कॉन्फिडेंस है राजस्थान का, हर बार एक जैसी गलती दोहराना भी कोई कला है।" रैना का यह तंज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने टीम के रणनीतिक फैसलों पर सवाल उठाया।
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals elected to field against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
Updates ▶️ https://t.co/mtgySHh88K #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/8JwwIHyOmh
रैना ने कहा, “गजब कॉन्फिडेंस है। पिछले दो मैच चेज करते हुए भी हारे हैं और आज फिर से चेज करने का ही फैसला लिया गया है।” उनकी यह टिप्पणी न सिर्फ मैदान पर फैसले पर सवाल उठाने वाली थी, बल्कि राजस्थान की रणनीति को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस का कारण बन गई।
राजस्थान रॉयल्स की लगातार हार
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में पिछले कुछ मैच बेहद निराशाजनक रहे हैं। टीम को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से आखिरी दो हार सबसे चौंकाने वाली थीं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाए और सुपर ओवर में हार गए। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी हालात कुछ वैसे ही थे, जहां 9 रन की जरूरत थी, लेकिन राजस्थान को फिर से नाकामी मिली। इन हारों के बाद सुरेश रैना ने राजस्थान की रणनीति पर तंज कसा।
